74 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रयोग किये अपने मताधिकार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुये नगर पंचायत चुनाव में जमकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।निर्वाचन कंड्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कुल 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तेज धूप व उमस भरी गर्मी की परवाह किये बगैर मतदाता घरों से निकले व मतदान किया। सुबह नौ बजे तक 20 से 30 प्रतिशत हुई थी। दोपहर 12 बजे तक 45 प्रतिशत तो एक बजे 50 प्रतिशत,तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान की सुचना प्राप्त हुई। अंतत: 74 प्रतिशत कुल प्रतिशत रहा। हलांकि चुनाव समीक्षक इस बंम्पर वोटिंग को नगर पंचायत चुनाव में बड़े बदलाव से जोड़ रहें है। समीक्षक का कहना है की मतदाओं ने परिवर्तन की नजर से यहां घरों से बाहर निकल अपनी नगर सरकार बनाने को बचनबद्ध रहें जिसका कारण है कि आज इतनी बम्पर वोटिंग हुई है। वही कुछ निवर्तमान पार्षदों की इस बम्पर वोटिंग की खबर से नींदे हराम हो गई क्योकि अमुमन देखा गया है जब अधिक मात्रा में मतदाता घरों से निकल मतदान करते है तो बड़ा बदलाव होता है। अब देखना बडा़ दिलचस्प होगा की इस बार यहां की जनता कितना बड़ा बदलाव लाती है।
Prev Post
Comments are closed.