*हेरहंज (लातेहार)।
बालूमाथ-पांकी मार्ग पर स्थित हेरहंज थाना के समीप बाइक और बोलेरो में टक्कर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत, दो अन्य घायल। इस दुर्घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बोलेरो बालूमाथ से पांकी की ओर जा रही थी और बाइक पर सवार तीनो लोग परहैयाटोला से निकलकर मासीलोंग जा रहे थे। इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई। मृतक का नाम रामसहाय उराँव, ग्राम-मासीलोंग बताया जा रहा है। बोलेरो बालूमाथ से पांकी तक बन रही सड़क में चलती है। बोलेरो में बैठे चालक व कम्पनी के स्टाफ भागने में सफल रहे। मौके पर हेरहंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी पहुँच कर घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ हॉस्पिटल भेजे। बोलेरो का नंबर JH- 02Y 5208 है और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रिमी निवासी जगेसर यादव का बताया जाता है।
Comments are closed.