मधुबनी मंडल कारा के अधीक्षक का तबादला , नए DIG-AIG की तैनाती

77

किशोर कुमार
मधुबनी / पटना – बिहार सरकार के गृह विभाग (कारा) ने कई जेलों के अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. जेल हेडक्वार्टर को नए DIG और AIG भी मिले हैं. इस बाबत सोमवार 12 जून को अधिसूचना निर्गत कर दिया गया है. सबों को तुरंत नए पदस्थापन वाले स्थान पर योगदान करने को कहा गया है.

भागलपुर के केंद्रीय कारा के अधीक्षक नीरज कुमार झा को पटना मुख्यालय में उपमहानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है. पूर्णिया केंद्रीय कारा के अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर अब केंद्रीय कारा, भागलपुर के नए अधीक्षक होंगे.
गया केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार झा पटना मुख्यालय में सहायक कारा महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं के पद पर तैनात किये गए हैं. खगड़िया मंडल कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को गया सेंट्रल जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है. सिवान मंडल कारा के अधीक्षक विधु भरद्वाज का स्थानांतरण कर पूर्णिया केंद्रीय कारा का अधीक्षक बना दिया गया है. मुंगेर मंडल कारा के अधीक्षक अरुण पासवान अब हाजीपुर में BICA के उपनिदेशक होंगे.

जमुई मंडल कारा के अधीक्षक राकेश कुमार को अब सिवान मंडल कारा के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है. मधुबनी मंडल कारा के अधीक्षक सिप्रियन टोप्पो को जमुई मंडल कारा का अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. लखीसराय मंडल कारा के अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा दरभंगा मंडल कारा के नए अधीक्षक होंगे. सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानान्तरण आदेश के आलोक में बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत प्रभार सौंपते हुए विरमित होकर नवपदस्थापन स्थल पर अविलंब योगदान करना सुनिश्चित करेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More