
संवाददाता,जमशेदपुर.24 दिसबंर
जमशेदपुर के म बिषटुपुर थाना क्षेत्र के गुजराती सनातन समाज के पास संङक दुर्धटना मे एक महिला में मौत हो गई । वही इस घटना से मृतक महिला के परिजनो ने मुआवजा की मांग को लेकर बिष्टुपुर थाना पहुँचे ।थाना प्रभारी की अश्वसान के बाद मामला शांत हुआ ।

घटना के संबध में बताया जाता है कि बिष्टपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के मेडीकल बस्ती की रहने वाली अनार मुखी (60) काम करने वाली गुजरती समाज के पास जा रही थी कि सङक पार करने के दौरान मोटरसाईकिल के चपेट में आ गई । जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई .स्थानिय लोगो के प्रय़ास ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया .जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही इस घटना से नाराज मृतक महिला के परिजनो ने आरोपी मोटर साईकिल की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर बिष्टुपऱ थाना पहुँचे । पुलिस के द्वारा अश्नशसन के बाद मामला शांत हुआ .
वही जिस मोटरसाईकिल से महिला को धक्का लगा था उसे जब्त कर लिया हैं. और चालक को भी पकङ लिया हैं.