संवाददाता,जमशेदपुर ,17सितंबर।


जमशेदपुर अभिभावक संघ ने शहर के निजी स्कूलों में नये सत्र के लिए नामकंन के लिये पारदर्याी विधि अपनाने की मांग की है। इस संबंध में संघ केअध्यक्ष डॉ.उमेश कुमार ने उपायुक्त का ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया है कि सरस सापटवेयर से कम्प्युटर द्वारा किया जा रहा है जो अधिनियम के आदेष,झारखंड सरकार के आदेष और माननीय सर्वोच्च न्याषलय की अमावना किया जा रहा है।इस लिये मैनुवल तरिके से अभिभावकों के सामने लाटरी द्वारा बच्चों का नामकंन किया जाये। उस दौरान संघ के प्रतिनिधि को भी षामील किया जाये।