पूर्वी चंपारण।
जिले में पांच अपराधी लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।कोटवा पुलिस को यह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नवगोल चौक पर कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पाकर कोटवा के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिले के एसपी जितेन्द्र राणा के मुताबिक पकड़े गये सभी अपराधी कोटवा एवं पिपरा थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में शामिल रहे हैं। पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लूट की मोबाईल समेत पांच मोबाईल, एक पैशन प्रो बाइक, एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में कोटवा थाने के गढ़वा का सोनू राम, सिहोरवा का बिहारी साह, कल्याणपुर वृत का वीरेन्द्र पटेल, बरकुरवा का कृष्णा कुमार एवं खजुरिया का एजाज आलम शामिल है। इन सभी गिरफ्तार अपराधियों से मोतिहारी सदर डीएसपी पंकज रावत कोटवा थाने में पुछताछ कर रहे हैं। छापेमारी टीम में कोटवा के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के अलावें दारोगा विजय कुमार सिंह एवं सैप बल-सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Comments are closed.