राहुल राज
पटना।
बिहार के बाहुबली और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा लगाए गए सीसीए को अवैध करार दिया है और पटना हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त किया है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अनंत सिंह पर लगाया गया सीसीए एक्ट गलत है. मालूम हो कि बिहार सरकार ने विधायक अनंत सिंह पर सीसीए लगाया था. इसे हटाने के लिये अनंत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसे हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था. इसके बाद अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
बिहार सरकार द्वारा अनंत सिंह पर सीसीए लगाने के कारण अनंत 5 सितंबर 2016 से ही बेउर जेल में कैद हैं. सीसीए लगने के बाद वो एक साल तक जेल से बाहर नहीं आ सकते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. अनंत 2015 में जून महीने में बाढ़ में हुई एक हत्या के मामले गिरफ्तार हुए थे.
Comments are closed.