
संवाददाता.जमशेदपुर,19 दिसबंर

जमशेदपुर के पुलिस मुख्यालय मे अपने पुत्र के संदेहास्पद स्थिती मै मौत के मामले मे एक बुर्जूग दंपती न्याय के लिए कई दिनो से भटक रहा है . दपंती का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या उसके बहु ने कर दी है लेकिन पुलिस के ओर से अभी तक इस मामले में कोई सकारत्मक कार्यवाई नही की गई हैं,।
बर्मा माईस थाना क्षेत्र के लॉगट़ॉग बस्ती के रहनेवाले बिहारी सिह और फुल कुमारी ने बताया कि उसके पुत्र सुजीत कुमार सिहं की शादी आदित्यपुर के रहने विजय राय की बेटी पिंकी राय के साथ 25 मई 2014 मे धुमधाम से संपन हुई .शादी के बाद उसके बेटे को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी प्रेम संबध था.इस मामले पर उसके बेटे ने अपनी पत्नी को समझाया की शादी के पहले जो था उस खत्म कर अब अपनी जिदंगी को देखे .इस बात को लेकर दोनो मे झगङा हुआ .1 सितम्बर को इस मामले मे मेरे बेटे अपनी पत्नी को काफी भला बुरा भी कहा। 3 सितबंर को सुबह पत्नी उसे अपने रुम से लेकर अपनी मां के पास आई .और वहां मेरे बेटे ने उल्टी की और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई ।
इन लोगो ने कहां कि मेरे बेटे के उसकी पत्नी ने जहर देकर मारा है । और इस मामले मे मैने बार्मा माईस थाना णे मामला दर्ज भी कराया है लेकिन उस मामले पुलिस अभी तक कोई कार्यावई नही की है । पुलिस का कहना है कि जब तक बिरसा का रिर्पोट नही आ जाता तब तक कुछ नही कहा जा सकता हैं,
Comments are closed.