देवघर।
श्रावणी मेला, 2017 की तैयारी को लेकर देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा अधिकारियों के साथ कांवरिया रूटलाईन, क्यू काॅम्प्लेक्स, षिवगंगा, जलसार, बी0एड काॅलेज, कुमैठा एवं पुलिस के ठहराव स्थल का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने कांवरिया रूटलाईन की तैयारी जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निदेष दिया। साथ हीं उन्होने कहा कि कांवरिया रूटलाईन में ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है-जहाँ बुनियादी सुविधा की आवष्यकता है। वहाँ बजली, पानी शौचालय एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने के लिए निदेष दिया गया। इनके द्वारा कांवरियों की संख्या में 10 प्रतिषत वृद्धि होने की संभावना पर कुमैठा के समीप पण्डाल लगाने की व्यवस्था करने का निदेष दिया गया। साथ हीं इनके द्वारा कांवरिया पथ में लगे वाणिज्यिक प्रचार-प्रसार को हटाकर केषरिया रंग से उसे भव्य एवं सौंदर्यपूर्ण ढंग से रंगने का निदेष दिया गया। साथ हीं कांवरिया पथ में नए तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम का जगह-जगह पर प्रस्तुत कराये जाने की जानकारी दी गयी।
इनके द्वारा बिजली विभाग को सभी पोलों पर लाईट लगाने का निदेष दिया गया। विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेषानी न हो इसके लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु कई आवष्यक दिषा निर्देष अधिकारियों को दिया गया। विभिन्न जिलों से आने वाले पुलिस कर्मियों के ठहराव स्थल में बिजली-पानी आदि सुविधा मुहैया कराने का निदेष दिया गया। उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि श्रावणी मेला की सभी तैयारी 02-03 जुलाई तक पूर्ण कर ली जायेगी। मौके पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी
Comments are closed.