संवाददाता,जमशेदपुर,17 दिसबंर
टाटा फुटबाल एकेडमी (टीएफए) द्वारा रेसिडेंशियल ट्रेनिंग कैम्प आर्गनाइज किया जा रहा है. 18 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाले इस 15 दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में 14 से 16 साल की एजग्र्रुप के बच्चों को बेहतर कोच की गाइडिंग में फुटबाल की ट्रेनिंग दी जाएगी.
दी जाएगी खेल की पूरी जानकारी
इस दौरान फुटबाल की मेथोडोलॉजी के अलावा खान-पान की जानकारी के अलावा फिजिकल व मेंटल अंडरस्टैंडिंग की जानकारी दी जाएगी, ताकि बच्चे फुटबाल की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझ सकें. ट्रेनिंग के बाद बेहतर बच्चों का सेलेक्शन कर फ्यूचर में टाटा फुटबाल एकेडमी में शामिल किया जाएगा.
गुरुवार होगा इनॉग्र्रेशन
गोल्फर उत्तम सिंह मुंदरा गुरुवार को टाटा फुटबाल एकेडमी में इस कैम्प का इनॉग्र्रेशन करेंगे. इस मौके पर श्रीकांत कुमार पति के अलावा अन्य उपस्थित रहेंगे. बता दें कि टीएफए की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी और तब से यह दिनोंदिन ग्र्रो कर रहा है.
Comments are closed.