
संवाददाता.जमशेदपुर,08 अक्टुबर
जमशेदपुर जिला प्रशासन को टाटा स्टील ने सैरात की जमीन को लीज नवीनीकरण को लेकर आवेदन दिया है ।उसी मद्देनजर को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने आज जमशेदपुर के बाजारो का दौरा किया.और दौरा करने के बाद सभी रिर्पोट उपायुक्त को सौपा जाएगा ।इसके बाद सैरात की जमीन के लीज नवीनीकरण किया जाएगा।

जमशेदपुर के ए डी सी सुनील कुमार और धालभुम के एस डी ओ प्रेम रंजन के नेतृत्व टाटा स्टील के द्वारा सैरात की जंमीन के पर बने सिदगोङा,बारीङीह ,साकची और बिष्टुपुर बाजार का निरीक्षण किया गया .और वस्तु स्थिती के बारे मे जानकारी ली ।इस संर्दभ में एडीसी सुनील कुमार ने बताया कि टाटा स्टील के द्वारा सैरात के जमीन पर बने बाजारो के लीज नवीवीकरण के लिए पत्र आया है ।इस कारण जिला प्रशासन देखना चाहती है कि बाजार की स्थिती क्या है ।चारो बाजार घुमने के बाद कुछ खामिया भी नजर आई है और कई स्थानो में अवैध निर्माण भी देखने को मिला है ।उन्होने कहा कि सारे मामले की जानकारी एक रिर्पोट बना कर उपायुक्त को सौपा जाएगा.
गौरतलब है कि टाटा स्टील के द्वारा सिदगोङा,बारीङीह ,साकची और ब बिष्टुपुर बाजार का लीज का समय समाप्त हो गया है और टाटा स्टील ने लीज नवीनीकरण को लेकर जिला प्रशासन के पास आवेदन दिया हैं।
Comments are closed.