राहूल राज
जहानाबाद।
परसबिगहा थाने की पुलिस ने गश्ती कर लौटने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के मानस विद्यालय के समीप एनएच-110 पर स्थित एक झोपड़ी नुमा होटल से एक देशी कट्टा के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कुणाल पेंटर उर्फ़ लुल्हा कल्पा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि दूसरा राकेश कुमार पटना जिले के सिगौली थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का निवासी बता रहा है.वही इस बावत परस बिगहा थाना प्रभारी ऋतू राज ने बताया कि गश्ती के दौरान गश्ती कर जब हमलोग अपने थाना वापस लौट रहे थे तभी नगर थाना क्षेत्र के मानस विद्यालय के समीप एनएच-110 पर स्थित झोपड़ी नुमा होटल दोनों संदिग्ध पर नज़र पड़ी तो जैसे ही दोनों के पास आकर पूछ ताछ करनी चाही तो कुणाल पेंटर उर्फ़ लुल्हा अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर फेंक दिया.हालाँकि मौके पर से पिस्तौल बरामद कर दोनों युवक को गिरफ्तर कर नगर थाना को सौंप दिया गया है.इधर दोनों गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्तियों से नगर थाने की पुलिस गहन पूछताछ करने में जुटी है.
Comments are closed.