जमशेदपुर।
हुसैनी मिशन, जमशेदपुर द्वारा आज रेड क्रॉस भवन, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष श्री सैय्यद रजा अब्बास रिजवी छब्बन ने किया, इस अवसर पर उन्होने कहा कि रक्तदान बहुत ही पूनीत कार्य है और यह समाज को जोड़ने वाला है। उन्होने कहा कि रक्तदान के प्रति यह संस्था का पहला प्रयास है और आज इस रक्तदान से हमने एक नयी शुरुआत की है। हुसैनी मिशन के रक्तदान शिविर में सभी समुदाय से लोगों ने रक्तदान किया और कुल 34 रक्तदान हुआ। आज यहां रक्तदान करने के लिए अधिक संख्या में मुस्लिम महिला रक्तदाता आयीं, लेकिन प्राकृतिक कारणों से उनके रक्त में होमोग्लोबिन की कमी पायी गयी। आज रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सैय्यद मुनीर हसन, सैय्यद जहुरुल हुसैन, सचिव मोहम्मद राशिद, संयुक्त सचिव अख्तर हसन, कोषाध्यक्ष खुर्शिद मेंहदी, कार्यकारिणी सदस्य परवेज आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्य नागरिक आएं जिनमें मुख्य रूप से समाजसेवी रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, श्री चन्द्रमोहन सिंह, अन्वेषा संस्था की श्रीमती अर्पणा भट्टाचार्या, वरीय पत्रकार श्री जयप्रकाश राय, समाजसेवी श्री राजकिशोर यादव, श्री संदीप सिन्हा चौधरी, श्री जिशान हैदर, श्री नोमान अहमद, श्री जावेद इकबाल सिद्दकी, मो. मसुम, सहारा सिटी ऑनर्स एसोसियेशन के महासचिव समाजसेवी श्री सुशील कुमार सिंह, शगीर, हसनु भाई, सुमित सरकार, डी के घोष, समीर सरकार, दीपक मित्रा मुख्य रूप से उपस्थित थेँ। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चन्ह के रूप में संस्था की ओर से उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री छब्बन रिजवी ने रेड क्रॉस सोसाईटी, जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस कार्य से किसी को जीवन दी जाए वह खुदा की सबसे बड़ी इबादत है। उन्होने बताया कि यह रक्तदान शिविर शहीदानें कर्बला एवं उन शहीदों के नाम पर किया गया जो मानव, मानवीय मूल्यों और मानवता की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानियां दीं। उन्होने कहा कि भविष्य में भी सभी के सहयोग से इस प्रकार के सामाजिक कार्य आगे भी किये जाते रहेंगे।
Comments are closed.