
संवाददता,जमशेदपुर ,13 दिसबंर
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के हुडको मोड़ के निकट शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे ठेकेदार अजय कुमार सिंह (43) की डिवायडर से टकराकर मौत हो गई। अजय सिंह छोटा गोविंदपुर स्थित मकान नंबर 195/2/4 में रहते थे। वे मोटरसाइकिल से टेल्को से अपने घर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार अजय सिंह पहले टाटा मोटर्स में कार्यरत थे, लेकिन फिर नौकरी छोड़कर उन्होंने ठेकेदारी शुरू कर दी। अक्सर रात में ही उनका टेल्को से छोटागोविंदपुर आना जाना रहता था। शुक्रवार रात 12 बजे वे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी सीधे डिवायडर से टकरा गई। काफी देर तक वे सड़क पर पड़े रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्त घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments are closed.