

संवाददाता,जमशेदपुर.08 जनवरी
जमशेदपुर साकची गुरूद्वारा मैदान की जमीन को साकची गुरूद्वारा कमेटी और सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी कार्यालय की जमीन गुरू तेग बहादूर मेमोरियल ट्रस्ट के नाम लीज करने की मांग को लेकर सिख समाज का एक प्रतिनिध्मिंडल गुरूवार को उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल से मिला। प्रतिनिध्मिंडल में प्रमुख रूप से सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी जमशेदपुर के प्रधन इंद्रजीत सिंह, पटना साहिब गुरूद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार शैलेन्द्र सिंह, साकची गुरूद्वारा कमेटी के प्रधन कुलबीर सिंह और हरभजन सिंह विरर्दी आदि शामिल थे।