शहर की दवा दुकाने रही बंद


जमशेदपुर।
ऑन लाईन दवा बिक्री के विरोध में ऑल इण्ड़िया ड्रगिस्ट एंड एसोसिएशन के आहावान पर शहर के दवा दकाने ने भी बंद रखा। हालाकि जरुरत पड़ने पर लोग नर्सिंग होम मे संचालित दवा दुकानो से दुकान लिया जा सकता है।इस सबंध में जमशेदपुर ईकाइ का महासचिव आशीष चटर्जी ने कहा कि शहर मे लगभग 1400 दवा दुकाने है। जो हमलोगो मे सभी दुकाने को बंद रखने का निर्णय लिया है।उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई मरीजो से नही बल्कि सरकार से है। मरीजो के साथ किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।उनका संध पुरा ख्याल ऱखेगी।वही इस बंद को समर्थन को देने के लिए शहर के दवा दुकानदारो ने साकची काउटिया स्टोर के पास घरना भी दिया।केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
.वही शहर के फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कहा कि उनके द्वारा शहर मे चलने वाले 25 दुकाने खुली रहेगी। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने एस डी ओ से मिलकर सुरक्षा की मांग की है।