
संवाददाता,जमशेदपुर,25 जनवरी
सरायकेला खरसांवा जिला के राजनगर थाना क्षेत्र से बङाकादल स्थित राजकीय हिन्दी उच्च विधालय मे जेनेलेटर के घुआ रिसाव होने से 1 बच्चे की मौत हो गई वही 14 बच्चे घायल हो गए ।घायल बच्चो को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत चितांजनक बनी हुई है ।
इस संबध मे स्थानिय लोगो ने बताया कि स्कुल मे शनिवार को स्कुल मे बच्चो के द्नारा सरस्वती पुजा मनाया जा रहा था। पुजा के बाद सभी स्कुल के शिक्षक घर चले गए.लेकिन कुछ बच्चे देखभाल के लिए रह गए।इस दौरान पुजा के दौरान आ होडा जेनलेटर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्कुल के बच्चो ने कमरे के अंदर रख कर सो गया .जब सुबह कोई बच्चे नही उठे तो जागाने के लिए गांव के लोग पहुँचे तो देखा कि सभी बच्चे बेहोश पङे हुए है आनन फानन गांव मे सुचना दी गई .एक गाङी की व्यस्य़ा का कर जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में लाया गया ,रास्ते मे एक बच्चे की मौत हो गई.पीछे से बच्चे के परिजन भी पहुँचे बच्चो कीहालत देखते सभी परिजनो उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले गए.जिसमे दो कि स्थिती नाजुक देखते हुए उसे सीसीयू मे भर्ती करायागया है।
टाटा मुख्य अस्पताल सीसीयु मे घायल शंभु महतो के पिता विष्णु पदो महतो ने कहा कि वे गम्हरिया मे वी एस इन्टरप्राईजेज मे काम कर रहे थे .उन्हे काम के दौरान सुचना मिली उनका बेटा शंभु महतो जेनलेटर के घुआ के रिसाव सेबेहोश हो गया है उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज नही हो पा रहा है ,हमलोगो ने पैसा की व्यवस्था कर टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती करायागया ।इसी तरह की शिकायत सीसीयु मे दुसरे छात्र सरोज महतो के पिता नवीन महतो की भी है,
एक छात्र की हुई मौत
इस स्कुल जेनलेटर के घुआ रिसाव से दम घुटने से एक बच्चे की मौत हो गई है उसका नाम शंकर बेसरा है और कक्षा 8 का छात्र है।
टाटा मुख्य अस्पताल मेसीसीयू में भर्ती बच्चे
1,शभु महतो
2.सरोज महतो

घायल बच्चो के नाम
1 कुणाल महतो
2.जगन्नाथ महतो
3 आकाश महतो
4,कर्मु महतो
5जगन्नाथ सरदार.
6.आनन्द महतो
7,शंभु महतो
8 दिनेश महतो
9विश्वजीत महतो
10 कोमल महतो
11बर्सी बेसरा