जमशेदपुर।25जून
भोजपुरी नवचेतना मंच से जुड़े भाजयुमो गोलमुरी मंडल के नवमनोनित पदाधिकारियों का रविवार देर शाम गोलमुरी स्थित मंच के कार्यालय में माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं सभी को संगठन को मज़बूत बनाने के निर्देश दिए। सभी नवनियुक्त भाजयुमो पदाधिकारियों ने मंच के प्रति आभार जताया। पद पाने वालों में भाजयुमो गोलमुरी मंडल के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू,महामंत्री ऋषभ सिंह,मंत्री रंजीत सिंह एवं दीपक सिंह,मीडिया प्रभारी देवाशीष झा समेत कार्यसमिति सदस्य जयदीप मुखर्जी शामिल थें। वहीं स्वागत करने वालों भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद के अलावे कुमार सौरव,रत्नेश सिंह, विक्रम पंडित समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.