जमशेदपुर – बागबेड़ा रोड नंबर चार पूजा कमिटी ने अनूठे विसर्जन संग दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

80

● माँ पर चढ़ी फ़ल और मिठाईयां गरीबों के मध्य की गयी वितरित
● पंडाल में दर्शन हेतु रखी गयी है माँ की बड़ी प्रतिमा

जमशेदपुर।

बागबेड़ा के रोड नंबर चार की श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी ने विजय दशमी के दिन अनूठे ढंग से मूर्ति विसर्जन करते हुए शहर को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कमिटी के संरक्षण अजय सिंह, संजय मिश्रा व अध्यक्ष पवन ओझा व डीके मिश्र के देखरेख में पूजा कमिटी ने पूरे आयोजन में स्वच्छता को विशेष महत्व दिया। विसर्जन के दौरान भी स्वच्छता को मध्य में रखते हुए अनूठे ढंग से विसर्जन किया गया। कमिटी द्वारा तैयार मूर्ति पहले से ही चिकने मिट्टी और ईको फ्रेंडली पेंट से तैयार की गयी थी जिससे नदी में प्रदूषण न हो।

समिति ने खरकई नदी के बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर विसर्जन किया। इस दौरान समिति ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नदी को जल प्रदूषण से बचाने के लिए पूजन सामग्री जैसे हवन, अक्षत, फूल, लकड़ी आदि को विसर्जित करने के बजाय इकट्ठा करके जला दिया। मौजूद लोगों ने इसकी प्रशंशा की। वहीं कई अन्य पूजा कमिटियों ने भी इसका अनुसरण किया। वहीं पूजा के दौरान माता रानी पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए फ़ल और मिठाईयों को ग़रीब बच्चों के मध्य वितरित किये गए। इससे बच्चों में भी ख़ुशी महसूस की गयी। कमेटी के अध्यक्ष पवन ओझा ने कहा कि हवन और पूजन सामग्रियों के जलने से वायुमंडल तो शुद्ध हुआ ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हुआ। कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का बीड़ा केवल सरकार का नहीं बल्कि हर व्यक्ति, समिति और समुदाय की जिम्मेदारी है, जिसे हमें धर्म और अन्य भावनाओं से इतर लेकर चलना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पूजा से पूर्व ही बागबेड़ा पूजा कमिटी ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण समेत कई सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की थी। कमिटी ने इसके अनुपालनार्थ पूजा के दौरान हर संभव अभियान चलाया जिसमें स्थानीय लोगों एवं कई सामाजिक संगठनों का भी साथ मिला। कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ माँ भगवती की विशाल प्रतिमा को पंडाल में ही रखा है जिसे रविवार के बाद विसर्जित किया जाएगा। शहर के चर्चित पूजा पंडालो में से एक होने से कारण विसर्जन के बाद भी पंडाल देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुज़ूम उमड़ी रहती है। रविवार तक श्रद्धालु पंडाल दर्शन कर सकेंगे। विसर्जन के दौरान मुख्य रूप से संजय मिश्रा, अजय सिंह, डीके मिश्रा, पवन ओझा, अविनाश सिंह सोनू, अभिषेक ओझा, रजनी ओझा, विकास तिवारी समेत पूजा कमिटी से जुड़े सैकडों सदस्य मौजूद थें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More