जमशेदपुर-नियमित रूप से हो दवा वितरण और हो रही अनियमितता पर लगे लगाम नही तो आजसू करेगी आंदोलन-कन्हैया सिंह
जमशेदपुर।
आजसू जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज एम जी एम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया , जिसमे बहुत सारी अनियमितता पाई गई ।
उक्त विषय पर पार्टी गम्भीर होते हुए तत्कालीन अधीक्षक से मिल नियमित हो रहे परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने की मांग की गई , उपरोक्त विषय को एक मांग पत्र के रूप में भी सौपा गया जो निम्न प्रकार है ।
?1 दवा की किल्लत से जूझ रहे मरीजो को अबिलम्ब दवा की व्यवस्था की जाय
?2 अस्पताल परिसर में प्रसूति गृह के पास लिफ्ट का संचालन सुचारू रूप से चले
?3 डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाई साफ शब्दों में लिखा हो जिन्हें किसी भी मेडिकल स्टोर से लिया जाय
?4 आस्पताल की नियमित सफाई हो
?5 सुरक्षा के दृश्टिकोण से भी अस्पताल असुरक्षित महसूस होता है इस पर विशेसध्यान दिया जाय ।
इन सारे विषयो पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए 1 हफ्ते की अल्टीमेटम देते हुए कड़े शब्दों में कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की बाध्यता पर जोर दी जाएगी ।
मांगपत्र सौपने में प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष के साथ कमलेश दुबे ,क्रांति सिंह , मन्नान मल्लिक , कांता देवी , चन्द्रेश्वर पांडेय , छोटू , अप्पू तिवारी , अमरेश कुमार , सीमा पांडेय , मिष्टु सोना , वन्दना नामता , पुतुल सिंह, समेत अन्य मौजूद थे ।
Comments are closed.