जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभुम के शिक्षा विभाग के कार्यलय के समक्ष जे वी एम के युवा कमेटी के द्वारा विभाग के द्नारा हाल मे किए गए शिक्षको का स्थांतरण के विरोध में 18 अप्रैल को घरना देगा। इस बात की जानकारी जे वी एम के केन्द्रीय कमेटी अभय सिह मे अपने कार्यलय मे सवाददाता सम्मेलन दी। उन्होने कहा कि हाल मे शिक्षा विभाग के द्वारा जो शिक्षको के स्थातरंण के सबंध मे लिस्ट जारी की गई है। उसमे घोर अनियमिता है। उन्होने कहा कि पुरे जिले मे 100 शिक्षको को स्थातरंण करना है लेकिन शिक्षा विभाग ने मात्र 40 शिक्षको का ही लिस्ट जारी किया गया हैं।आखिर बाकी 60 शिक्षको का लिस्ट जारी क्यो नही जारी कर रहा हैं। इसके पीछे क्या उद्देश्य है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा वैसे शिक्षको का भी ट्रासफार्म किया गया है जिसका एक साल पहले ही दुसरे स्कूल से ट्रासंफार्म हुआ था। उन्होने कहा कि उन्होने कहा कि अगर शिक्षको का ट्रासफार्मकरना ही है तो जहां उसका सरकार उसे भेज रही है उसके रहने की व्यवस्था करे। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग के व्याप्त अनियमीता के खिलाफ जे वी एम 18 अप्रैल को घरना देगी। और एक ज्ञापन सौपेगी।
संवाददाता सम्मेलन मे केन्द्रीय महासचिव अभय सिह के अलावे जिला अध्यक्ष बबुआ सिह और युवा जे वी एम के अध्यक्ष उपस्थित थे।
Comments are closed.