

जमशेदपुर।
सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी , टुईलाडुंगरी के पूजा पंडाल का भूमि पूजन मंगलवार पूर्वाह्न वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ । कमिटी के मुख्यसंरक्षक राजू गिरी , अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव तथा महासचिव दिनेश कुमार की उपस्थिति में पुरोहित प्रदीप कुमार दास एवं निरंजन रथ ने विधि विधान से भूमि-पूजन हेतु अनुष्ठान सम्पन्न कराया । मौके पर कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ष 1934 से स्थापित सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमिटी , टुईलाडुंगरी द्वारा बांग्लादेश के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर की कलाकृति तैयार की जा रही है । इस पंडाल के निर्माण हेतु बाहर से आये कामगार शहर के लोगों को आकर्षित करेंगे । आज भूमि पूजन अनुष्ठान के दौरान कमिटी के राम सकल यादव , राजकुमार सिंह , प्रशांत गिरी , रोहित गोहिल , श्रीनू राव , रंजीत गुप्ता ,आशीष कुमार दत्ता , किशोर कुमार राजा , संजय प्रसाद , सोनू सिंह , पांडेय प्रधान , अमरीक सिंह मिक्के , बलकार सिंह , हिमांशु प्रधान , राजेश कुमार , मुकेश चौधरी समेत अन्य मौजूद थें ।
Comments are closed.