

जमशेदपुर।
आज दिनांक 27 अप्रैल 2017 जागो जमशेदपुर जागो के बैनर तले डीडी एसोसिएशन के कलाकारों ने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित उड़िया स्कूल मानगो के छात्र-छात्राओं को जल सरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देस्य से विद्यालय प्रांगण में जल बचाओ कल बचाओ नामक नाटक का मंचन किया
इस नाटक में कलाकार के रूप में रोशन सिंह, काजल कुमारी, पृथ्वीराज, किशन कुमार, पूनम कुमारी जबकि डीडी एसोसिएशन के निर्देशक प्रेम दीक्षित संचालक के रूप में, जमशेदपुर की समाजिक संस्था जागो जमशेदपुर जागो के अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा थे
संजय कुमार विश्वकर्मा जी ने बताया कि उनकी सामाजिक संस्था जागो जमशेदपुर जागो आने वाले कुछ दिनों में मानगो में पानी की किल्लत ना हो उसके लिए हमारी संस्था जल संरक्षण सप्ताह मना रहे हैं जिसमें मानगो के स्कूलों में जाकर नाटक तथा अन्य गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरुक किया जा रहा है
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमान विजय ओझा जी सम्मिलित हुए तथा छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट का वितरण करते हुए नाटक टीम को नाटक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के लिए संबोधित किया l