जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार से …जल बचाओ, वृक्ष लगाओ… अभियान पूरे झारखंड में शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। यह अभियान योजना बनाओ अभियान की तरह पूरे राज्य में चलाया जाएगा। वे शनिवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं पर बैठक करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करने के दौरान उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी सस्ता संसाधन नहीं है। उन्होंने पानी की बर्बादी रोकने की अपील की और कहा कि यह चिंताजनक बात है कि कुछ लोग पानी के महत्व को नहीं समझते और उसका दुरुपयोग करते हैं।
एसआइएफएफ बनाएंगे, पैसे पर बॉर्डीगार्ड देंगे
रघुवर दास ने घोषणा की है कि वे राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) का गठन जल्द ही करेगे। इसमें बहाल होने वाले जवानों को तीन साल का कोर्स कराया जाएगा। कहा, इसके बन जाने के बाद किसी अन्य औद्योगिक सुरक्षा बल की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि एसआइएसएफ व्यक्तिगत सुरक्षा कर्मी भी उपलब्ध कराएगा। उन्होने कहा कि अब बॉडी गार्ड के लिए पैसा पैसा दे और बॉडीगार्ड लीजिए।

डीएसपी मैदान मे रहे दो घंटे
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी डीएसपी दो घंटे फील्ड में रहें। थानों का निरीक्षण करें। लापरवाह थानेदार को चेतावनी दें और जो नहीं सुधरते, उन्हें लाइन हाजिर कर दें। उन्होने कहा कि काम नही करने वाले पुलिस कर्मियो को 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करे। उन्होने कहा लॉ एण्ड आर्डर से सरकार कोई समझौता नही करेगी।