
संवाददाता,जमशेदपुर ,08 जनवरी

चाण्डिल थाना क्षेत्र में को टाटा रॉची मार्ग 33 पाटा डाउन के पास आई कोन 20 रॉची की ओर से तेज रफ्तार आने के क्रम में दुर्घटना होने से चालक सहित दो लोगो की मौत हो गई. । पीछे के सीट पर एक व्यक्ति गंभीर रूप् से घायल । घायल को पेट्रोलिंग गाड़ी के मदद से जमशेदपुर एमजीएम भेज दिया गया । तीनों व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर निवासी के रूप् में किया गया । जिसमें निरंज भारद्वाज चालक व मोनु सिंह की घटना स्थल पर मौत एवं वैभव गंभीर रूप् से घायल इलाज रत है ।
दुर्घटना के वाद खुलासा:- वैभव इलाज के दौरान जमशेदपुर पुलिस को खुलासा किया की सेानारी से 3 जनवरी को चोरी हुई कार चाण्डिल के पाटा डाउन के झाड़ी में दुर्धटनाग्रस्त हुई है। गाड़ी जेएच05 एबी 7126 को बदलकर जेएच 05 पी 1328 कर रॉची से टाटा आने के क्रम में हुयी । इस घटना के वाद जमशेदपुर पुलिस चाण्डिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह से सर्म्पक किया । साथ ही मोवाईल के लोकेशन हुमीद दिया पर रात भर तलाशने वाद सुबह पाट डाउन के झाड़ी में बिजली खम्भे से टक्करा हुआ था । गाड़ी को गैस कटर से काट कर शव को निकाला गया । थाना प्रभारी रजीव कुमार ने बताया की उक्त गाड़ी सोनारी से 3 जनवरी के 3 बजे सुवह आई कोन 20 कार की चोरी हुयी थी । जो बुधवार के रात को चाण्डिल के पाटा डाउन में दुधटना ग्रस्त हुयी । जिसमें निरंज भारद्वाज, मोनु सिंह की घटना स्थल में मौत होगी है । वैभव धायल है जिसकी ईलाज जमशेदपुर एमजीएम में की जा रही है ।
Comments are closed.