
संवाददाता.जमशेदपुर ,12 फरवरी

जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे सुरक्षा गार्ड के रुप मे कार्यरत होमगार्ड के जवान बकाया वेतन के लेकर आज से क्रमिक अनशन शुरु कर दिए है। क्रमिक अनशन पर बैठे होमगार्ड जवान का कहना है कि पिछले 11 माह से उन्हे वेतन नही मिला है वेतन नही मिलने के काऱण उनके घर की आर्थीक स्थिती दिन पर दिन खऱाब होते जा रही है। इस संबध मे पुर्व मे जिले के उपायुक्त को अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिर भी कोई नतीजा नही निकला उसके बाद यहां काम करने वाले जवानो ने काला बिल्ला लगाकार काम किया . औऱ अंत मे जाकर यह निर्णय लिया गया कि जब तक उन लोगो को वेतन नही मिलता तब तक वे लोग अनशन मे बैठे रहेगें ,
गौरतलब है कि एम जी एम अस्पताल मे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा होमगार्ड के जवानो के हाथ है ।