संवाददाता,जमशेदपुर,27 अक्टुबर

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जमशेदपुर के जिला प्रशासन इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है ।उसी क्रम में जमशेदपुर उपायुक्त कार्यलय के सभागार में डीसी डॉ अमीताभ कौशल ने सोमवार को विभीन्न राजनैतिक दलो के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिया गया ।उन्होने कहा कि झारखंड विधानसभा के चुनाव की तिथी की घोषणा कर दी गई है इसके साथ ही .जमशेदपुर मे आचार संहीत लगा गया है इसके तहत कोई भी राजनितीक दलो से संबध रखने वाला व्यक्ति महापर्व छठ या मुहर्रम में मुफ्त सामर्गी का वितरण करता है या शहर मे कही भी होर्डिंग या बैनर बिना अनुमति का लगाया जाता है तो उसे समझा जाएगा कि वह मतदाताओ को लुभाने के लिए लगाया गया है .जिला प्रशासन इस मामले को आचार संहिता का मामला मानेगी और उन पर जिला प्रशासन के द्वारा आचार संहिता उलघन का मामला भी दर्ज करेगा.
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन शहर मे लगो राजनेताओ का होर्डिंग लगाने का काम शुरु कर दिया है ।और मंगलवार तक जिला मे लगे सभी होर्डिंग हटा लिये जाएगे ,
बैठक में जिला के उपायुक्त के अलावे एस एस पी अमोल वी होमकर .सीटी एसपी कार्तित एस.,डीडी सी .लाल मोहन महतो ,एसडीओ प्रेम रंजन के अलावे अनेक राजनितीक दलो के लोगो ने हिस्सा लिया .