● मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को दिया निर्देश
● 23 की बैठक में होगी चर्चा लिए जाए ठोस निर्णय
जमशेदपुर।
अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति का मामला काफ़ी लंबे समय से लंबित है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से अनुमोदन कर के सचिवालय को भेजे जाने के बावजूद भी वर्षों से वेतन निर्धारण ना हो पाने के कारण यह मामला लंबित है। सोमवार को इस विषय के आशय से जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और सी पी समिति मध्य विद्यालय के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने राँची प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से मुलाक़ात की। उन्होंने विषयवस्तु से सीएम को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति ना होने से अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त स्कूलों में पठन-पाठन पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों के पढ़ाई बाधित हो रहे हैं। इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने तत्काल विभागीय सचिव से बात करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल मे इस मामले में विभागीय स्तर से यथोचित निर्णय लिए जायें। इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक स्कूलों के आशय को लेकर काफ़ी समय से विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही थी। सीएम से मिलकर सहयोग का आग्रह किया गया। मुख्यमंत्री इस विषय को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने तत्काल विभागीय सचिव से बात कर 23 अगस्त को होने वाली बैठक में ठोस निर्णय लेने सम्बंधित निर्देश दिए। इस दौरान खेमलाल चौधरी एवं परमानंद कौशल मौजूद थें।
Comments are closed.