
संवाददाता.जमशेदपुर,11 जनवरी
जमशेदपुर के सिदगोङा के टाऊन हॉल के प्रागंण में अंगिका जागृति संघ अपना पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अंगिका समाज के काफी संख्या मे लोग शामील हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो और राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू मौजुद थै।इस अवसर पर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा इस समाज के लिए खङे रहेगे ।उन्होने कहा कि वे रेल मंत्री से मांग करेगें कि यह पर अंगीका समाज के की लोग रहते है इस लिए टाटानगर से भागलपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरु किया जाए,

वही राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने कहा कि अंगीका समाज के गतिवीधियो को बढाने के लिए एक एंबुलैस इस माह के अंत तक दिया जाएगा। और इस संमाज को बढाने के लिए हरंसभव मदद उनके द्वारा किया जाता रहेगा।
वही कार्यक्रम के दौरान अंगिका जागृति संघ के द्वारा दोनो सांसदो को एक मांग पत्र सौपा गया जिसमे मांग की गई कि जमशेदपुर मे अंगीका समाज को अपने गतिविधीया चलाने के लिए जमीन मुहैया कराया जाए।
इस दौरान समाज मे अच्छे काम करने के लिए सम्मानित किया गया ।इसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुनेश्वर झा, रमन सिंह, विपिन झा, पारितोष सिंह, अश्विनी मित्रा, सुजीत सिंह, राजीव सिंह, बबलू सिंह, तनवर खान, अशोक सिंह, अनुज कुमार सिंह, शिबू सिंह, मुकेश सिंह, रौशन सिंह, संजय झा, शितेश झा, प्रदीप झा, सोनू चैध्री भी शामिल थे।