चाईबासा जेल ब्रेक कांड मास्टर माइंड एरिया कमाण्डर


जमशेदपुर।
पश्चिम सिहभुम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रोगों गांव में ग्रामीणो ने एरिय़ा कमांण्डर की पीट पीट कर हत्या कर दी ।पुलिस घटनास्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पुरी मामले की जानकारी में जुट गई हैं।
पश्चिम सिहभुम के एस पी माईकल राज ने बताया कि एरिय़ा कमाण्डर जाँनसन गंजु बीती रात रोगो गांव में अपने प्रेमीका से मिलने पहुँचा था.इस दौरान ग्रामीणो ने उसे घेर लिया ।ग्रामीणो से घिरा देख एरिय़ा कमांण्डर ने अपने बचाव के लिए गोलियां चलाई।जिससे ग्रामीण भङक गए और तीर और पत्थर से पीट पीट कर हत्या कर दी।
उन्होने कहा कि मारा गया एरिया कमाण्डर के पास से एक देशी कट्टा के अलावे दो जिदां कारतुस और दो मोबाईल बरामद किए गए हैं।एस पी ने कहा कि 9 दिसम्बर को चाईबासा में हुए जेल ब्रेक मास्टर माइंड था ।