गुमला ।
जिले के घाघरा प्रखंड स्थित देवाकीधाम पुल के नीचे शुक्रवार दिन के ढाई बजे बॉक्साइट ट्रक गिर गया. इससे चालक समेत तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मृतकों को ट्रक से बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि बॉक्साइट ट्रक सेरेंगदाग माइंस से लोहरदगा की ओर जा रहा था. तभी देवाकीधाम मोड़ के समीन पुल के नीचे ट्रक जा गिरा*.
*मृतकों में घाघरा के चिरोपाट निवासी सुकरा खेरवार, उनका बेटा विदेश खेरवार व ट्रक खलासी चँदवा निवासी सिकंदर लोहरा शामिल है. दो लोग घायल हैं. घायलों में मृतक सुकरा की पत्नी कलावती देवी व चालक चँदवा निवासी अनूप तुरी ह।
Comments are closed.