
गुजरात में मंत्री संग सतीश सिंह ने किया वृक्षारोपण गुजरात के पथ परिवहन एवं
भूमि सुधार मंत्री माननीय जयद्रथ सिंह परमार के आमंत्रण पर जमशेदपुर भाजपा के
जिला-उपाध्यक्ष सह नरेन्द्र मोदी यूथ ब्रिगेड के झारखण्ड प्रदेश संयोजक सतीश
सिंह आज सुबह गुजरात के खेड़ा जिला के कठेलाल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ 100 से ज्यादा वृक्ष लगाए गए
।वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात उक्त कॉलेज प्रांगण में गणतंत्र दिवस के
उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर उद्घाटन के पश्चात रक्तदान
करने वालों का हौसला बढ़ाया । इससे पूर्व उक्त स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम
में भी बतौर अतिथि श्री सतीश शामिल हुए । ज्ञात हो की नरेन्द्र मोदी यूथ
ब्रिगेड संगठन की आगे की रणनीति से सम्बंधित आवश्यक विचार विमर्श हेतु सतीश
सिंह गुजरात गए हुए हैं |इस दौरान सतीश सिंह के साथ युथ ब्रिगेड जमशेदपुर के
प्रतिनिधि घनश्याम पाण्डेय भी उपस्थित थे
Comments are closed.