
.पिछले 72 घंटे से है जाम,40 किलोमीटर तक दोनो ओर से हुआ जाम
कृष्णादु घोष,जमशेदपुर (बहारागोङा),25 अगस्त

राष्ट्रीय उच्च पथ -33 मे बहारागोङा के पास सङक खराब होने के कारण लंबा जाम लग गया है। इस कारण आने जाने वाले कई गाङियां जाम फंसी हैं । बताया जाता है इस जाम के कारण कई गाङिया जहाँ तहां कई घंटो से फंसी हुई है।यह जाम लगभग दोनो ओर से 40 किलोमीटर तक लगा हुआ है ।इस जाम के कारण पश्छिम बंगाल और ओङीसा की ओर झारखंड से आने जाने वाली गाङियां फँसी हुई है । ये जाम पिछले 72 घंटे से लगा हुआ है ।
बताया जाता है कि पिछले कई दिनो से जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे जमकर बारिश हो रही है खराब सङक के कारण भारी बारिश के कारण सङक पर हुए जगह जगह गड्ढे मे पानी भर गए और इस कारण कई भारी वाहन सङक पर फँस गए ।और यही कारण जाम धीरे धीरे लंबा हो गया ।
इधर स्थानिय पुलिस प्रशासन जाम को हटाने का प्रयास मे लगे हुए है उम्मीद है कि मंगलवार की सुबह तक जाम समाप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि झारखंड से कोलकोता ,मुम्बई और ओङीसा आने जाने के लिए इसी सङक का इस्तेमाल किया जाता है इन दिनो राष्ट्रीय उच्च पथ -33 की हालात काफी खस्ताहाल हो चुकी है ।और रहा कसा कसर बारिश ने कर दी इस कारण सङक की स्थिती औऱ दुर्दशा हो गई हैं।
Comments are closed.