
कोडरमा (5 जुलाई )।

बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जे जे कॉलेज में शैक्षणिक समस्या को लेकर 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया ज्ञात हो कि अभाविप पिछले 68 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो हमेशा से शैक्षिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपना एवं आंदोलन करते आ रही है इसी संदर्भ में झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में तथा कॉलेजों में विभिन्न समस्याओं का भरमार है जिसका सर्वेक्षण अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय कैंपस में किया गया तत्पश्चात आज दिनांक 5-7-2017 को शैक्षिक समस्याओं को लेकर पूरे राज्य में विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय में अभाविप के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी निमित्त कोडरमा के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जे जे कॉलेज में भी अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात अभाविप के जिला संयोजक शंकर साव के नेतृत्व में शिष्ट मंडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जुगल प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अभाविप ने
1. महाविद्यालय में बंद हुए तीन विषय मनोविज्ञान गृह विज्ञान और भूगोल की पढ़ाई पुनः आरंभ किया जाए |
2.स्नातक तथा PG के सभी विषयों की शिक्षक अभिलंब पूरा कराया जाए|3.
180 दिनों की पढ़ाई सुनिश्चित किया जाए| 4.
महाविद्यालय में एनसीसी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए |
5.
महाविद्यालय में बंद पड़े शौचालय को सुचारु रुप से चालू किया जाए
6.महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग में पेयजल की व्यवस्था किया जाए
7.महाविद्यालय में छात्र कॉमन रुम की व्यवस्था किया जाए
8.महाविद्यालय में atm या स्वीप मशीन की व्यवस्था कराई जाए
9.महाविद्यालय के पुस्तकालय में अभिलंब समस्त समस्याओं की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए
10.महाविद्यालय परिसर में अलग से परीक्षा भवन का निर्माण कराया जाए 11.महाविद्यालय में डिग्री के विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड को शामिल किया जाए 12.महाविद्यालय सुरक्षा हेतु महाविद्यालय के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण कराया जाए शिष्टमंडल के रूप में छात्र संघ सह सचिव आकाश कुमार, पूर्व जिला संयोजक राहुल सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन कुमार सिंह ,कॉलेज अध्यक्ष रवि कुमार ,कॉलेज उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शामिल थे धरना को सफल बनाने में कमल नारायण, राजकुमार ,अनिल कुमार, सूरज साव ,विशाल ,अमित कुमार ,रोहित कुमार ,अमन साव ,सुरेंद्र, कुंदन पंडित ,संजय कुमार दास ,भोला कुमार दास, राजेश कुमार, ईश्वरलाल, राजेश मोदी ,समेत महाविद्यालय के दर्जनों छात्र शामिल थे
Comments are closed.