(फ़ोटो कोडरमा 2)


कोडरमा।बीए पार्ट टॅ के तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स और आट्र्स की परीक्षा 6 जून से शुरु हो गई। परीक्षा को लेकर शहर में करमा कॉमर्स कॉलेज और जेजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. सोहर प्रसाद यादव और परीक्षा नियंत्रक प्रो. किशोरी साव ने संयुक्त रुप से बताया कि 6 जून को एमआइएल की परीक्षा थी जिसमें पहली पाली में 357 और दूसरी पाली में 629 छात्रों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में जेजे कॉलेज के परीक्षर्थी और जेजे कॉलेज में कॉमर्स कॉलेज, बरही कॉलेज और आरएलएसवाई कॉलेज का सेंटर बनाया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक प्रो. सोहर प्रसाद यादव परीक्षा हॉलों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा के सफल संचालन में प्रो. कैलाश राणा, प्रो. बी शर्मा, प्रो. मदन कु. राणा, अशोक स्वर्णकार, एच भारती, सुरेश यादव, आरपी राणा, युगल साव, एसके ठाकुर, जे राणा, अरविंद कुमार और शशिकांत समेत अन्य लोग योगदान दे रहे हैं।