
कोडरमा। स्थानिय श्री सत्यनरायण मंदीर के प्रागण मे श्री राम संकीर्तन मंडल की एक बैठक हुई जिसकी अध्क्षता मनोज साव व संचालन मंडल सचिव मुन्ना भदानी ने की बैठक मे कांवर पद यात्रा की तैयारी पर चर्चा कि गयी मंडल सचिव द्वारा तैयारी पर रिपोर्ट पेश कि गयी ओर वताया गया कि रविवार 7 अगस्त को मोटर साईकल जुलूस निकाली जायेगी और शहर के प्रमुख मार्ग पर तोरण द्वार बनाये जायेगे वही 8 अगस्त कांबर पद यात्रा मे भव्य झांकी ओर चंलत नृत्यनाटीका प्रस्तुत कि जायेगी जो विषेश आकर्षण का केन्द्र होगा बाहर से आये कांबरीया बंधु के लिये 7 तारीक की रात ठहरने कि निशुल्क व्यवस्था की गयी है मंडल सदस्य आषीश भदानी सह बार्ड पार्षद व बवलु सिंह,राजेन्द स्वर्णकार ,सुरेश गुप्ता ,शुभम कपसीमें ,राजेश गुप्ता ,सतेन्द सिन्हा ,सुजय सिंह ने भी अपने अपने सुझाव व बिचार रखे वही मंडल संरक्षक राजेश कपसी मे व मंडल सदस्य सह विधायक प्रतिनिधी बिशाल भदानी ने प्रचार प्रसार बङाने पर जोर दिया बैठक मे राजेश शर्मा ,सजीव कुमार ,नवल पाण्डे ,महावीर खेतान,अरविन्द चोधरी अमन कपसीमें प्रेम मेहता,आन्नद मुखर्जी,शशी भुषण,विवेक सिंह,बिनोद कुमार ,राजा चोरसीया,बिशाल कपसी मे ,सज्जन खेतान आदि उपस्तिथ थे
Comments are closed.