
रवि झा,जमशेदपुर,21 अगस्त
साकची थाना क्षेत्र के स्टेट माईल रोड के टेम्पो स्टैण्ड के पास कुछ महिलाओ ने एक युवक की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया .

घटना के संबध में बताया जाता है कि ओङीसा के सुंदरगढ की रहने वाली शांता कुमारी मानगो के एक्सीस कॉल सेन्टर में काम करती है और मानगो के उलीङीह के शंकोसाई के रोङ न-02 की रहनेवाली है उसने बताया कि 1 अगस्त को जब वह साकची बाजार स्थित बैक ऑफ बङौदा के एटीएम से रुपया निकालने गई हुई थी। ल लेकिन एटीएम से रुपया नही निकाल पाई उसी समय वह युवक एटीएम में घुसा और एटीएम की मांग की और लङकियो से कहा कि आप अपना पासवर्ड दे उस युवक कहने पर पास वर्ड मैने डाल दिया .लेकिन पास वर्ड डालते ही जैसे ही एटीएम से रुपया निकला तो वह लङका पैसा और एटीएम लेकर भाग गया ,चुकी एटीएम के पीछे मेरा मोबाईल नम्बर लिखा था इसलिए उस लङके ने फोन पर धमकी देकर कहने लगा कि इस मामले मे अगर पुलिस को सुचना दी तो अच्छा नही होगा।और आज बहाना बना कर साकची बुलाया गया और टाईगर मोबाईल के मदद से दोनो को साकची स्टेट माईल रोड के पास पकङ लिया गया
वही इस मामले मे पकङे गए युवक ने बताया कि उस पर जो आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल गलत और निराधार है लङकी ने खुद उसे एटीएम दिया था और उसकी सत्यता मोबाईल से जाँची जा सकती है।
इस मामले थाना प्रभारी ने कहा कि लङका पकङा गया है लङकी की भी शिकायत दर्ज कर ली गई है पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है जाँच के बाद ही इस मामले मे कुछ कहा जा सकता है ।
Comments are closed.