संवाददाता,आदित्यपुर ,06 सिंतबंर
आसन्न विस चुनाव के मद्देनजर सरायकेला के ्अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति व निरीक्षण शनिवार को आदित्यपुर थाना में संपन्न हुआ. इस दौरान एक नली, दो नली, बंदूक, रायफल, पिस्टल व रिवाल्वर की अनुज्ञप्तियों का नवीकरण निरीक्षण व भौतिक सत्यापन किया गया. आम्र्स का सत्यापन व निरीक्षण गम्हरिया के अंचलाधिकारी जीतेंद्र मुंडा द्वारा किया गया. जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र में करीब 347 आम्र्स लाईसेंसधारी है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 22 जनवरी 2014 को आदित्यपुर थाना में आम्र्स लाइसेंस की जांच हुई थी. क्ष्क्ष््रस्रशड्ढद्गस्द्व
Comments are closed.