
नेशनल शुटिंग मे जीतकर भारत के लिए किया सीधा प्रवेश

संवाददाता,जमशेदपुर,23 दिसबंर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा यूसिल कालोनी की अंजली कुमारी ने पुणे मे चल रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 405.5 पॉइंट लाकर भारत के लिए प्रतिनिधित्व करने का सीधा क्वालिफ़ाई कर लिया हैं।और इसके साथ ही यह सफलता पाने वाली यह झारखंड की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं । अंजली नें पूरे देश मे झारखंड का मान बढ़ाया , मंगलवार को हुए इस प्रतियोगिता मे अंजली ने 405.5 अंक लाकर देश के लिए खेलने का सीधा प्रवेश पाया उसकी इस सफलता की खबर से झारखंड समेत जादूगोड़ा मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं लोगो ने अंजली के परिवार को बधाई दिया , अपनी सफलता पर अंजली ने फोन पर बताया की मेरा सपना था की मे भारत का प्रतिनिधित्व करूँ और आज मेरा यह सपना पूरा हुआ अहै उसने आशा जताई की भारत के लिए खेलते हुए भारत का नाम पूरे विश्व मे रोशन करू उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्य विशेषकर अपने बड़े भाई सुधीर कुमार एवं प्रशिक्षको को भी दिया जादूगोड़ा मे मारवाड़ी युवा मंच एवं चैंम्बर के सदस्यो ने अंजली को आने पर सम्मानित करने की बात कही ।