
संवाददाता,जमशेदपुर ,23 दिसबंर

जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह जनता की जीत है .उन्होने कहा कि जनता को चाहिए की जनता चाहती है कि राज्य का विकास हो इस लिए जनता ने भाजपा को वोट दिया ।
यह आम जनता की जीत है. विधानसभा में एक गलत ट्रेंड चल पड़ा था. यहां साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण हुआ था और इसका खत्म होना जरूरी है. अगर इसे खत्म न किया गया तो स्थिति खराब हो जाएगी. जाति के आधार पर वोट देने का ट्रेंड काफी गलत है. चुनाव के वक्त माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बंटेगा तब बीजेपी जीतेगी, लेकिन यह एक भ्रम था. आने वाले दिनों में स्थिति बदलेगी. अब सिटी को बेहतर बनाने का प्रयास होगा. भ्रष्टाचार मुक्त विकास का होगा और इसके लिए एमपी व एमएलए फंड से ही शुरूआत करने की जरुरत है. इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए. कोल्हान में बीजेपी के बड़े नेताओं की हार समझ से परे है.