सरायकेला।
काण्ड्रा रेलवे सहित विभिन्न लम्बित जन समस्याओं की ओर क्षेत्र के सांसद लक्ष्मण गिलुवा का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जन सेवा समिति के सदस्यों का एक दल आज सरायकेला खरसावां जिला भाजपा महामंत्री गणेश माहली से मिला और उन्हें सांसद के पदनाम का ज्ञापन सौंपा। समिति सदस्यों के आग्रह और आमंत्रण पर कल शाम श्री गिलुवा का काण्ड्रा के संक्षिप्त दौरा की सम्भावना बन रही है। उक्त अवसर पर जन सेवा समिति के सदस्यों ने काण्ड्रा क्लब में सांसद का अभिनन्दन भी करने की तैयारी शुरु कर दी है।
श्री माहली ने जानकारी दी कि आदित्यपुर में कल शाम सांसद द्वारा वृक्षारोपन का एक कार्यक्रम है। उसके बाद काण्ड्रा का एक संक्षिप्त दौरा का समय निकालने के लिए श्री गिलुवा से आग्रह किया जाएगा।
कल सांसद का काण्ड्रा का कार्यक्रम यदि तय हो जाता है तो सम्भवतः यह पहला मौका होगा जब सांसद चुने जाने के 38 महीने बाद श्री गिलुवा सार्वजनिक रुप से काण्ड्रा की जनता की सुधि लेंगे।
Comments are closed.