गम्हरिया।
विश्वकर्मा मंदिर समिति, गम्हरिया की ओर से आगामी रविवार को धमधाम से विश्वकर्मा पूजनोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अनुष्ठान के सफल आयोजन हेतु पूजा समिति के सदस्यों की बैठक गम्हरिया में हुई। बैठक में मंदिर निर्माण व प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष जीएन शर्मा ने बताया कि इस मोके पर प्रातःकाल में पूजा-अर्चना के बाद भोग वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात संध्या में भजन संध्या व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में पीएन शर्मा, आरसी शर्मा, राजेंद्र मिस्त्री, दिनेश शर्मा समेत समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.