गम्हरिया
—–
आए दिन हो रही सड़क दूर्घनाओं की रोकथाम हेतु सरायकेला के अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को गम्हरिया बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान गम्हरिया लाल बिल्डिंग चैक पर सड़क के दोनों ओर तथा बोलायडीह रोड, दुर्गापूजा मैदान से लेकर लाल बिल्डिंग चैक को जोड़ने वाली सर्विस रोड आदि से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही, रास्ते को अतिक्रमित कर ठेला लगाकर या अन्य प्रकार से दूकान लगाने वाले को हटाया गया। इसके अलावा रास्ता को अतिक्रमित कर दूकान के बढ़े हुए शेड या अन्य निर्माण किए करीब 25 दूकानों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। इस मौके पर बतौर दंडाधिकारी सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, सह दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर तिवारी समेत काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस के जवान शामिल थे। इस मौके पर सीआई चन्द्रशेखर ने बताया कि अक्सर लोगों की रास्ता अतिक्रमणमुक्त कराने की शिकायतें आ रही थी। इसके अलावा नगम निगम की ओर से क्षेत्र में बनाए जा रहे सड़क व नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न हाने की बातें भी सामने आई हैं। इस कारण उपायुक्त के निर्देशानुसार सरायकेला के अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर आगामी 25 अगस्त को आदित्यपुर के आशियाना ट्रेड सेंटर के दक्षिण में स्थित सरकारी भूखंड पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उक्त भूखंड को कुछ भूमाफियाओं द्वारा अतिक्र्रमित कर लिया गया है। इसके अलावा आगामी 27 अगस्त को टाटा-कान्ड्रा मार्ग पर आशियाना मोड़ से एस टाईप मोड़ तक तथा आगामी एक सितम्बर को आदित्यपुर अधिसूचित क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान पुनः शुरु किए जाने से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Comments are closed.