पंकज आनंद
समस्तीपुर।
जिला में फिर हुई एक और हत्या जहाँ पेड़ से लटका मिला शव, जिसे फैली गांव में सनसनीबताया जा रहा है कि जिसकी पहचान रमेश कुमार राय उम्र 26 वर्ष पिता सूरज राय ग्राम + पोस्ट बेलसंडी डीह थाना विभूतिपुर के रूप में की गई है।
जो अपने ससुराल अंगारघाट घर बाले को बता कर आया था।जिसका शव जितवारपुर निजामत वार्ड नं 6 के गाछी में गुल्लर के पेड़ में लटका मिला ,वो भी लगभग 12 फिट ऊपर ,ये काम कई लोगो द्वारा मिल कर किया गया होगा ऐसा लगता है । पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतार कर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये ले गई है।परिजन को सूचना मिल चुकी है उनको आने के बाद ही कुछ विशेष पता चल पाएगा ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युबक पहले बाहर दूसरे राज्यो में काम करता था ।इस बार दीपावली में अपना कम्प्यूटर का दुकान खोला था इसका विबाह 2006 में हुआ था कुछ ही दिनों में इसका पत्नी छोड़ के मायके में रहने लगी थी।ये युबक दुबारा विबाह नही किया था ।कभी कभी मोबाइल से ससुराल बाले से बात होता था ।
7,11,17 को ससुराल से फोन कर बुलाया गया था । 8,11,17 को इसकी हत्या हो गई जिसका शव आज मिला।पूरी खुलासा जाँच के बाद ही हो पायेगा।
Comments are closed.