समस्तीपुर-विभूतिपुर बना अपराधियों का बसेरा

103

पंकज

समस्तीपुर।
विभूतिपुर अंतर्गत चोरा-टपका पंचायत चौर में एक महिला की अज्ञात शव मिला। जिससे गांव में दहशत और सनसनी फैल गया। ये घटना के बारे पता तब चला जब ग्रामीणो ने सुबह में अपने खेत की निकले तो महिला की अज्ञात शव देखा। और विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को सूचना दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सका है महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष है, शव देखने से यह प्रतीक होता है कि महिला के साथ पहले रेप किया गया,उसके बाद उसे गला दबाकर हत्या कर दी गई,और हत्या करने के बाद उसे चौर में फेंक दिया गया।पत्रकारों ने जब थानाध्यक्ष संजीत कुमार से मिलकर बात की तो उन्होंने बताया कि शव का अभी तक पहचान नहीं किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। आस-पास के गांव में खबर कर दिया गया है कि महिला की अज्ञात रूप में लाश मिली है जिन्हें पहचान की जाए।

उल्लेखनीय हैं  कि इससे पूर्व 9 सितंबर 2017 को कि चौबच्चा पोखर में इसी तरह से एक अज्ञात लड़की का शव मिला था उस शव का अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।

कि वह कौन है कहां की है और कहां से आई थी।
पुलिस के द्वारा अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाई है,और इस घटना को भी हत्या से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि आसपास की लड़कियां नहीं है इसलिए लगता है कि हत्या करके उसे लाकर पोखर में फेक दिया गया।
मैं आपको बता दूं कि जब RJD के साथ JDU की गठबंधन था तो विपक्षी पार्टी NDA बोलती थी की बिहार में जंगलराज है, लेकिन अब तो बिहार में भी NDA की गठबंधन की सरकार है और जहां पर आए दिन प्रतिदिन जिस क्षेत्र में घटनाएं हो रही है उस क्षेत्र के सांसद, विधायक भी NDA गढ़बन्धन की ही है तो अब ऐसी घटना क्यों हो रही है। लगता है कि NDA भी बिहार में जंगलराज और क्राइम को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
क्योंकि अभी तक किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और घटनाएं पर घटनाएं होती जा रही है।और वहाँ की नेता अपना रोटी सेकने में लगी है।
बिभूतिपुर बहुत बड़ा क्षेत्र है। जिसमें कम से कम 2 थाने होनी चाहिए और 1 सहायक थाना होना चाहिए जहाँ पर सिर्फ 1 थाने हैं इस थाना के अंतर्गत 29 पंचायत हैं इतनी बड़ी क्षेत्र में मात्र एक ही थाना है।
पुलिस का कहना है कि मामलों की गहराई रूप से छानबीन कर रहा है और अपराधी जल्द ही बकरा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More