संवाददाता.जमशेदपुर,10अगस्त
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन स्कुल में अंतरराष्ट्रीय मिथिला परिषद् द्वारा संस्कृत दिवस का मनाया गया । कार्यक्रम के उदधाटन ईचागढ के विधायक अरविंद सिह और आदित्यपुर स्मॉल इण्ड्रास्टीज के अध्यक्ष एस एन ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि संस्कृत का महत्व हमारे इतिहास में बहुत महत्व रहा है। और इसका महत्व कभी कम नही किया जा सकता है उन्होने कहा कि इसे बचाने की जरुरत है ।क्योकि सस्कृत के बिना सब कुछ अधुरा है।आदित्यपुर स्मॉल इण्ड्रास्टीज के अध्यक्ष एस एन ठाकुर ने अपने विचार देते हुए कहा कि देवो की भाषा संस्कृत से ही सारे भाषाओ की उत्पति हुयी है और इस के बिना कोई भाषा पूरा नहीं है इस दौरान मिथिला समाज के प्रबुद्ध लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Comments are closed.