राची।
झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (जेसीडीए) के आह्वान पर राजधानी रांची सहित राज्यभर की 12 हजार दवा दुकानें बंद रही। इससे मरीजों की परेशानी बढ़ी और मरीजों के परिजनों को दवा के लिए इधर उधर भटकते हुए देखा गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय देश भर के दवा व्यवसायियों के लिए ई-पोर्टल व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। जिसका दवा व्यवसायी विरोध कर रहे है। दवा कारोबारियों का कहना है कि इस पद्धति के लागू होने के बाद उनके लिए व्यापार करना मुश्किल हो जायेगा। इसी विरोध के क्रम में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। इसके समर्थन में झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी झारखण्ड की सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानें बंद रखी।
Comments are closed.