रांची-JAC 12th Arts Result 2017: 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 71.95% पास, अंशु टोप्पो बनी स्टेट टॉपर

93

रांची।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जैक झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट (Jharkhand Board (JAC) 12th Intermediate Arts Result 2017)  जारी हो गया है।  71.95% स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट 2 फीसदी गिरा है। इस बार छात्रों के अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी है। 2017 में 69.19 प्रतिशत छात्र तो 74.02 छात्राएं पास हुई है।  इस परीक्षा में सेंट अन्ना स्कूल की अंशु टोप्पो स्टेट टॉपर बनी है उन्हें इस परीक्षा में 423 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर उर्सुलाइन convent की वैष्णवी रही है उन्हें 418 अंक मिले हैं ।

Jharkhand 12th arts result 2017 रिजल्ट जारी होने पर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी वो(Jharkhand 12th arts result 2017 ) चेक कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होने पर स्टूडेंट्स झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)  की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में छह लाख छह हजार 666 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें सिर्फ मैट्रिक में चार लाख 66 हजार 746 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। झारखंड 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं और 7 मार्च को समाप्त हुईं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More