अजय धारी सिंह
मधुबनी।
मधुबनी कलुआही मुख्य सड़क पर बेलही गांव के पास टाटा 407 पिकअप वैन और बाइक में सीधा टक्कर। ट्रक की ठोकर से मधुबनी निवासी प्रशांत झा की दर्दनाक मौत हो गई है। एक अन्य की हालत गम्भीर। ईलाज के लिये पुलिस ने कराया भर्ती। घटना शाम साढ़े सात बजे की है। कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपूर डीह टोल गाँव के पास हुआ हादसा ।
Comments are closed.