मधुबनी।
एक बार फिर तेज रफ़्तार ने दो लोगों की जान ले ली घटना राजनगर थाना के आमादा -बेल्हवाड़ गांव के पास की है। रणजीत ट्रेभलस के बस राजनगर से मधुबनी आ रही थी इसी दौरान अमादा गांव के पास बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गयी। बाइक पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद बस को लेकर भाग रहे ड्राइभर ने सड़क के किनारे जा रहे एक और युवक ठोकर मार दी जिससे युवक जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो रणजीत ट्रेभल्स बस काफी तेज रफ़्तार में चलती है इससे पूर्व भी इस बस से कई दुर्घटनाये चुकी है। वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपक रंजन सिंह _एसएचओ _राजनगर ने बताया दुःखद घटना है सुबह आठ बजे के करीब यह घटना हुई है शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जांच की जा रही हैं।
>
Comments are closed.